पूर्णिया : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के आज तीसरे दिन 752 परीक्षार्थी अनुपस्थित…छात्र अंकुश ने कहा कि सर जो पढ़ेगा,वही लिखेगा…

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-17 फरवरी(राजेश कुमार झा)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा का आज तीसरा दिन है.आज तीसरे दिन कुल 752 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.बताते चलें कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिले में कुल 45 परिक्षाकेन्द्र बनाये गए है.

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके को लेकर सभी परिक्षाकेंन्द्रों पर बड़ी कड़ाई के साथ परीक्षा ली जा रही है.किन्हीं परिक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो,इसके लिये सभी तरह के इंतजाम किए गए है.

सभी परिक्षाकेंन्द्रों पर स्वच्छ जल एवं साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है.आज तीसरे दिन परिक्षाकेंन्द्रों से बाहर निकलते हुए छात्र एवं छात्राओं से बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने बात की.

परिक्षाकेंन्द्रों के माहौल से लेकर स्वच्छ जल,साफ सफाई एवं आज के विषय के प्रश्नों पर सवाल पूछे तो छात्र अंकुश ने बड़ी ही अच्छी बात कही…सर जो पढ़ेगा,वही लिखेगा छात्र अंकुश की ये बात दिल को छू गई.आज पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किये.