बेतिया, अजीत कुमार : जिले के लौरिया में स्थित साहू जैन हाईस्कूल में बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जन सभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के माध्यम से हुंकार भरी. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का सम्मान है. वह बुजुर्ग हैं पर उनसे बिहार नहीं चलेगा.
अपलोग हमारी पार्टी का साथ दीजिए. गन्ना किसानों के लिए हमारी पार्टी ने बीस रुपए प्रति क्विंटल दाम बढ़ाया. नीतीश कुमार विधानसभा भंगकर साथ में लोकसभा का चुनाव कराना चाहते थे. चुनौती देता हूं एक भी सीट न नीतीश कुमार और न मोदी जी को मिलेगी.
एक टर्म में तीन बार शपथ लिए जबकि दो साल अभी बाकी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में 17 साल का काम किया है और दस बारह सीट पर दगाबाजी से हरा दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी मेरे मां पिता जी से माफी भी मांगी. पिता ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें शामिल किया था.
हम लोगों ने दस लाख नौकरी का वादा किया था तो लोग बोलते थे अपने बाप के यहां से पैसा लाएगा. नीतीश कुमार ने भी कहा यह असंभव है. 17 महीने में पांच लाख सरकारी नौकरी दी है और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के लिए वोट दीजिए.
बीजेपी के सांसद और मोदी जी ने दस साल में कुछ काम नहीं है तो उनको आप लोग वोट क्यों देंगे? पीएम मोदी 2022 में कहते थे सबको पक्का मकान देंगे, दिया क्या? खाते में 15 लाख रुपये देंगे तो क्या दिए? फिर उनको वोट क्यों देंगे. आरजेडी के लोग ‘MY’ की पार्टी कहते हैं, लेकिन आरजेडी ‘बाप’ की भी पार्टी है. जनता हमारी माई है और बाप है.