मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी सहित पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशन एवं 150 रोड ओवरब्रिज व अंडरपास का पीएम नरेन्द्र मोदी ने आनलाइन शिलान्यास किया। इस अवसर पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है।
इसी क्रम में मोतिहारी शहर के चांदमारी और डीएवी स्कूल के पास भी रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास कार्य का आज शिलान्यास किया गया। विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री जी देश में रेलवे के विकास के साथ युवाओं को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भी रोजगार का श्रृजन कर रहे हैं। युवा वर्ग सोलर सिस्टम से बिजली आपूर्ति का व्यापार भी कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अब मोदी गारंटी से भारत बनेगा सबसे विकसित देश। मौके पर मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रिति कुमारी, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र, समस्तीपुर रेल मंडल के एईएन ई सत्येंद्र मिश्रा, बापूधाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा, भाजपा पंचायती राज विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, भाजपा महामंत्री मार्तंड नारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।