बक्सर/बीपी। सरहद व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बली देने वाले वीर जवानों की स्मृति में रविवार की देर शाम नगर भवन में एक शाम शहीदों के नाम संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डुमरांव अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय संग डुमरांव के भूमि व राजस्व उप समाहर्ता शहजाद हुसैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर भूमि व राजस्व उप समाहर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सरहद से लेकर समाज की सुरक्षा को लेकर तन्मयता के साथ डयूटी करते हुए बलिदान देने वाले वीर जवान को सलाम है।उन्होनें कहा कि वतन के लिए बलिदान हुए परिजनों के प्रति आभार है।
आगत अतिथियों का स्वागत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। कला, संस्कृति व युवा विभाग सह अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी व कला संस्कृति विभाग से जुड़े पटना के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद सहित प्रधान सहायक सह नाजीर महेन्द्र प्रसाद, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह आदि मौजूद थे।