बिहार में अब सभी राशन कार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड… आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा ईलाज में पांच लाख तक का लाभ…

बक्सर

दो मार्च से जविप्र के दुकान पर आयुष्मान कार्ड निर्माण की होगी शुरूआत…

बक्सर/बीपी। प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड के अभाव को लेकर चितिंत राशन कार्ड धारकों व उनके परिजनों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

आगामी दो मार्च से प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकान पर राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जन वितरण प्रणाली के दुकान पर प्रशासन के सौजन्य से कंप्यूटर आपरेटर मुहैया कराया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड गरीबों के पांच लाख तक की राशि से स्वास्थ का ईलाज कराने में सार्थक व सहायक साबित होगा। इसी क्रम में डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ कुमार पंकज द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी,

नोडल पदाधिकारी के अलावा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की एक महत्ती बैठक आहूत की गई। इस मौके पर डुमरांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय सहित सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।

अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराए जाने को लेकर रोस्टर बनाए जाने की तैयारी चल रहा है। उन्होनें बताया कि सभी राशन कार्ड धारकों का आधार लिंक हो चुका है। सरकार द्वारा निर्गत एप्प के माध्यम से भी कार्ड धारी खुद भी आयुष्मान कार्ड बना सकते है।