डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय ( बीएयू) सबौर के अधीन कृषि महाविद्यालय सबौर के कृषि प्रसार विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिहार राज्य में कृषि विभाग के अंतर्गत प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता अरूण कात्यान के द्वारा कृषि से संबंधित विषयों पर ज्ञानवर्धन कर उन्हे विभिन्न सलाह दिया गया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
इस कार्यशाला में प्रतिभागी के तौर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर तथा बिहार राज्य के के विभिन्न जिलों से कुल 650 से 700 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मोड पर भाग लिया | इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियो को इस लेक्चर के माध्यम से विशेष चर्चा करके उनको प्रेरित कर राह को आसान बनाना है |
इसके बतौर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि डॉ अजय कुमार शाह ने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य को अपने परिश्रम एवम निष्ठा से सफल बना सकते हैं| प्रभारी बीज एवम फार्म, डॉ फिज़ा अहमद ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थिओं को प्रशिक्षित कर उनके दक्षता को बढ़ावा देना है |
इस मौके पर निदेशक प्रसार डा आर के सोहने ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आशान्वित होकर उनको तनाव मुक्त तयारी के लिए प्रेरित किया |उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन में सचिव डॉ नेहा की भूमिका को सराहनीय बताया गया |इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सह कृषि अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार ने दी।