पूर्णिया : भूमाफिया,शराब माफिया सहित सभी माफियाओं पर नकेल कसने के लिये डीएम को असीमित शक्ति देगी सरकार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-28 फरवरी(राजेश कुमार झा)राज्य सरकार अपराध नियंत्रण को लेकर नए कानून लाने जा रही है.इन कानून के लागू होने से अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत मिलेगी.बताते चलें कि आज समाज में हो रही अपराध के पीछे जमीन,शराब बालू और वर्चस्व ऐसे कई कारण है.जिनसे अपराध का जन्म होता है.अगर देखा जाय तो सम्पत्ति, शराब और वर्चस्व ये तीन ऐसे मूल कारण है,

जो अपराध को जन्म देती है.अब इन माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी सरकार करने जा रही है.बताते चलें कि सरकार ने भूमि,बालू, शराब सहित अन्य आर्थिक अपराधों में संलिप्त माफियाओं,मानव तस्करी, देहव्यापार,लड़कियों से छेड़खानी,दंगा फैलाना,सोशल मीडिया के दुरुपयोग सहित अन्य कांडों में शामिल आपराधिक गिरोहों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है.

डीएम अब इन पर सीधी कारवाई कर सकेंगे.सरकार इन्हें असीमित शक्तियां प्रदान करने जा रही है. इस नए कानून में जिलाधिकारी को वारंट जारी करना,गिरफ्तार करने,जेल भेजने और बेल देने का अधिकार होगा.उन्हें आपराधिक मामलों में शामिल तत्वों को छह माह तक जिला तथा राज्यों से तड़ीपार करने का भी अधिकार है.हालांकि डीएम के आदेश के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है.