जिलाधिकारी में डेहरी अनुमंडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाई दिया नोटिस

सासाराम

सासाराम /अरविन्द कुमार सिंह : जिलाधिकारी में डेहरी अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण में डॉ अनिल कुमार कार्यरत पाए गए ।डॉक्टर और अन्य कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर अधतन ना होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई। जो अद्यतन रोस्टर तैयार किया गया था वह भी स्टाफ रूम में ऐसी जगह दीवार पर चिपकाए गया है जहां से आम पब्लिक या उच्च अधिकारी को दृष्टिगोचर हो पाना संभव नहीं है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अधतन रोस्टर उचित स्थान पर प्रदर्शित न किए जाने के कारण काफी नाराज दिखे। रोगी प्रवेशिका रजिस्टर में सीरियल नंबर 906 के बाद 907 और 8 पर खाली छोड़ दिया गया है उस पर कोई एंट्री नहीं की गई है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा तीन कॉलम खाली छोड़ने पर नाराजगी व्यक्त की गई ।

उपस्थित डॉक्टर अनिल कुमार से पूछने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आपातकालीन विद्युत प्रबंधन व्यवस्था ,एक्सरे रूम , पैथोलॉजी रुम आदि का निरीक्षण किया गया। एक्सरे रुम बंद पाए जाने पर इस संबंध में अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी से पृक्षा की गई।

चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक्सरे 2:00 बजे तक ही होता है, उसके बाद बंद हो जाता है ।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रसव कक्ष एवं प्रसव उपरांत कक्ष का भी निरीक्षण किया गया ।वहां भर्ती मरीज से खान-पान , चिकित्सकीय सेवा आदि के संबंध में पृक्षा की गई ।मरीजों द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय से चिकित्सकीय सेवा एवं अन्य सेवाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं आपातकालीन विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और संतोषप्रद पाया गया ।जिला पदाधिकारी महोदय के निरीक्षण के समय तीन गार्ड श्री सुधीर कुमार ,श्री मायनाथ दुबे, एवं श्री दिनेश कुमार ऑन ड्यूटी उपस्थित पाए गए ।इसके साथ ही सिस्टर के रूप में सुमन, नूतन एवं नेहा उपस्थिति पाई गई। सहायक के रूप में सत्येंद्र कुमार और मुन्नीलाल उपस्थित पाए गए।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रतीक्षालय में उपस्थित अभिभावक श्री अभय कुमार ,न्यू सिधौली ,श्री शेखर कुमार ,श्री मुकेश शर्मा गंगौली आदि से भी अनुमंडल अस्पताल से प्राप्त सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई ।इसके साथ-साथ उन अभिभावकों से कैंटीन में भोजन से संबंधित दी जा रही सेवाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई ।

जिला पदाधिकारी महोदय के निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी उपस्थित थे ।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा सभी अस्पतालों में आवश्यक उपकरण एवं पर्याप्त संख्या में चिकित्सा एवं अन्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि उनके व्यक्तिगत पहल से कई प्रकार के उपकरण एवं सेवाएं रोहतास जिला के सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराए गए हैं। उन उपकरणों एवं अन्य सेवाएं मरीज को निश्चित रूप से और ससमय मिल सके, यह अति आवश्यक है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार के औचक निरीक्षण रात्रि में मुख्य अस्पताल एवं जिले के सभी अस्पतालों में किए जाएंगे, ताकि चिकित्सक एवं अन्य कर्मी अपना उत्तरदायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से कर सकें और अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों को अत्यावश्यक सेवाएं मिल सके ।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी एवं अन्य डॉक्टर एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि यहां किसी भी उपकरण की कोई भी कमी नहीं होगी। आप लोग तत्परतापूर्वक अपना ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि मरीज सरकारी अस्पतालों की ओर आकर अपना मुफ्त इलाज करा सकें तथा निजी अस्पतालों की ओर आमुख ना हो सकें।