पूर्णिया:-29 फरवरी(राजेश कुमार झा)फारबिसगंज में हुए 12 लाख रुपये लूट का मोस्टवांटेड अंतरजिला कुख्यात लुटेरा अपने तीन कुख्यात साथी के साथ पूर्णिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया.बताते चलें कि शहर में एक पेट्रोलपंप के पास किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के लिये तीन अंतरजिला कुख्यात लुटेरा एक जगह जुटे हुए थे.पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर एसपी ने अविलंब सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए.
लुटेरों को भनक भी नहीं थी कि उनके आसपास चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर ली है.अचानक पुलिस को वहाँ देखकर सभी कुख्यात लुटेरा भागने की कोशिश करने लगे.लेकिन पुलिस की घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि सभी लुटेरों ने खुद को पुलिस ज समक्ष सरेंडर कर दिया.पुलिस ने तत्काल सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.जांच के दौरान पुलिस को उनके पास एक हुंडई कार,एक आर1 मोटरसाइकिल, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस तथा 7200 रुपये मिले.
पूछताछ ने उन्होंने बताया कि फारबिसगंज में हुई 12 लाख रुपये की लूट के पैसे से हुंडई कार और आर1 मोटरसाइकिल खरीदी थी. पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि हमलोगों का 8 लोगों का ग्रुप है.जो कि फारबिसगंज में हुए लूटकांड को अंजाम दिए थे. इस गिरोह के 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दो और लुटेरे की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इन सभी लुटेरों का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है.पुलिस फिलहाल इनके बारे में और जांच कर रही है.