नोखा में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए बैनर लगाए

सासाराम

सासाराम /अरविन्द कुमार सिंह। लोकतंत्र में वोट का महत्व बहुत ज्यादा समझ जाता है। लेकिन वोट के बहिष्कार लोग करने लगे तो सोचनीय विषय हो जाती है। ऐसा ही एक मामला नोखा प्रखंड के नारन गांव में आया है।यहां पर की नोखा प्रखंड के नारन गांव में ग्रामीणों ने बैनर लगाकर के वोट बहिष्कार करने को लेकर के गाव में बैनर लगा दिया है।

जैसे ही इसकी सूचना युवा वीडियो अतुल गुप्ता को मिली गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की और वोट का बहिष्कार न करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा और आप लोग वोट करें। लोगों से वोट करने की अपील करें। मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।

लोकतंत्र में आपके ही चुनी हुई सरकार होती है और अपने विवेक से मत दे कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें। वीडियो अतुल गुप्ता ने जात पात से ऊपर और विकास कार्यों को लेकर मत करे। पैसे या किसी लालच में न पड़े। आप अपने विवेक से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करें। विकास भी होगी और आपके कार्य भी होंगे।

गुरुवार की को जैसे वीडियो अतुल गुप्ता को सूचना मिली गांव पहुंचे और वहां पर ग्रामीणों से बातचीत कर मत का बहिष्कार न करने के लिए कहा । गाव में लगे बैनर को हटाने की अपील की। नारन गांव में पूरब गाव में गाव जाने के लिए सड़क नही बनने पर वोट बहिष्कार की बात कही है। गाव में बैनर लगा दिया गया है।

गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगा दिया और उसे पर बैनर लगाकर ग्रामीण लोकसभा चुनाव में वोट न देने की बात कही है। ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे गाव मे 25 सालों से सड़क नहीं बना है। गांव में जो सड़क बना है उसके पूरब साइड में चकरोड पर सड़क न बनने गाव आने जाने में परेशानी होती है। विशेष कर बरसात के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है।

भारतीय लोकतंत्र में वोट का बहुत ही बड़ा महत्व मनाया जाता है। जिला प्रशासन से लेकर के स्थानीय प्रशासन तक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। वहीं विकास के दावे भी की जा रहे हैं। सात निश्चय योजना में जहां गांव में नाली गली बना पर पक्कीकरण की गई।

वहीं सड़क निर्माण न होने पर विकास योजनाओं पर सोचनीय दिखाई दे रहा है लेकिन ग्रामीणों की मने तो 25 सालों से अभी तक गांव में सड़क नहीं बना है। गांव में चकरोड बना हुआ है जहां पर की मिट्टीकरण करके सड़क बनाने के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन से और जन प्रतिनिधियों से माग की लेकिन यह नहीं बना।

ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक अनिता देवी के फंड से कुछ काम हुआ है लेकिन वह भी अधूरा है।
जैसे इसकी सूचना वीडियो अतुल गुप्ता को मिली वीडियो गाव पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने के लिए शुरू कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों से वीडियो ने बातचीत करके वोट बहिष्कार न करने की बात कही । वीडियो गांव के विकास करने की बात कहि सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर इसका निर्माण करने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण और वीडियो से बातचीत जारी है।