चंपारण : पंचायत समिति की बैठक में गांवों के विकास का आया प्रस्ताव

मोतिहारी

संग्रामपुर / उमेश कुमार। जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के बीआरसी सभा भवन में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई। बैठक के प्रथम सत्र में नव निर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख सुनिता देवी ने उपस्थित सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

प्रमुख सुनीता देवी को उप प्रमुख संजय कुमार सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी ने शॉल व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया उसके बाद प्रमुख के अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। सदस्यो ने प्रखण्ड के सुदूर गांवों के विकास का प्रस्ताव लाया गया जो सर्व सम्मति से पारित हो गया।

संचालन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अनुराग आदित्य ने विकास सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में उप प्रमुख के द्वारा बिजली व पैक्स से सम्बंधित मुद्दा को उठाया गया।वही मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि कुमार ने पंचायतों के विकास व नलजल की समस्या को अभिलंब सुचारु करने मांग की।

हालांकि बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी सूचना देने के वावजूद गायब रहे जो पंचायत समिति सदस्यों को नागवार गुजरा। समिति सदस्यों का कहना था कि बैठक में विकास कार्यो के साथ कई तरह की जन समस्याओ को उठाया जाता हैं जब बैठक से सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी गायब रहेंगे तो इसका निदान कैसे होगा।

समिति सदस्यों ने बैठक से गायब रहे पदाधिकारियों पर करवाई की मांग की। मौके पर मुखिया कुमार धनंजय, पंसस निजामुद्दीन अंसारी, नूतन कश्यप, आयशा खातून, अजरुन नेशा, आसमा खातून गुड्डु राय, रीमा देवी, लालबाबू सिंह, नुसरत फात्मा, निर्माला देवी, बबिता देवी, बीपीआरओ म0 अताउल्लाह हक,मनरेगा पीओ मनीष कुमार, तकनीकि सहायक नितेश कुमार, बीईओ राम शोभित, प्रखण्ड समन्वयक महेश प्रसाद आदि मौजूद थे।