डुमरांवःफल व फूल की खेती में रोजगार की प्रबल संभावनाएं…उद्यान की स्थापना को कृषि कालेज में किसानों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित..

बक्सर

बक्सर, डेस्क। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के प्रांगण में उद्यान क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने को लेकर दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर किया। उन्होनें कहा कि उद्यान यानि फल व फूल के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं है।

उन्होनें कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा कृषि प्रक्षेत्र में क्षेत्रीय फल यानि करवन एवं बैर के उत्पादन को पौधों का रोपण एवं भागलपुरी जर्दालु आम के पौधों का रोपण कराने के प्रति गंभीर है। उन्होनें कहा कि विवि की तर्ज पर कृषि कालेज के प्रक्षेत्र में पुष्प प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना करने को प्रयास जारी है।

उन्होनें बताया कि विवि प्रशासन के ईश्वर से ईश्वर तक अभियान की कड़ी में मंदिरों में अर्पण होने वाले फूलों का उपयोग के बाद एकत्रित कर उन फूलों को सूखाकर अगरबत्ती एवं गुलाल में विकसित कर वाप मंदिरों में भेंट करना है।

कार्यक्रम के समन्वयक उद्यान विज्ञानी डा.नंदिता कुमारी एवं डा.मजरूल हक अंसारी द्वारा प्रशिक्षणार्थी किसानों को उद्यान की स्थापना एवं फल व फूल की खेती के बावत तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। मौके पर आयोजित समारोह का संचालन डा.सुमन लता ने किया।