बक्सर/ बीपी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूतकी गई।
मतदान के पूर्व मूल दायित्व के रूप में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को उनसे सम्बद्ध मतदान केन्द्र के पहुँच पथ तथा अन्य मुख्य पथ की सुगमता की जाँच करने का निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र तक जाने के लिए सुगम पथ उपलब्ध है एवं दो दिनों के अंदर पहुँच पथ की सुगमता के संबंध में प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभार के मतदान केन्द्र में पेयजल, शेड, रैम्प, शौचालय एवं टेलीफोन, विद्युत आदि सहित मतदान केन्द्र के भवन की भौतिक स्थिति से अवगत होते हुए आवश्यकतानुसार इसमें सुधार से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही मतदान केन्द्र के 200 मीटर के परिधि में किसी राजनैतिक दल का कार्यालय अवस्थित नहीं है।प्रभार के मतदान केन्द्रों के मतदाताओं/आमजनों को ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का प्रदर्शन/प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान केन्द्रों के परिभ्रमण के दरम्यान आच्छादित क्षेत्र के मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता तथा निर्वाचक सूची से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सभी बी0एल0ओ0 मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना एवं मतदान की महत्व की जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया। भेद्य गाँव/टोलों की पहचान कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।सेक्टर दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान की पूर्व संध्या पर मतदान दल मतदान सामग्रियों के साथ अपने मतदान केन्द्रों पर पहुँचे।