BAU की महिला सशक्तिकरण को अनूठी पहल…महिला विज्ञानियों को किया सम्मानित… महिला विज्ञानी बनाई गई एक दिन के लिए विभागाध्यक्ष

बक्सर

डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में वर्ष 2024 के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8, मार्च) के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 07 मार्च, 2024 को माननीय कुलपति महोदय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय अन्तर्गत सभी विभागों में उस विभाग की वरीय महिला वैज्ञानिक/ शिक्षिका को एक दिन के लिए विभाग के अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया।

इसी क्रम में कुलपति डा डी आर सिंह द्वारा विज्ञानियों में स्वेता शांभवी को हर्तिकल्चर फ्रुटस, संगीता को उद्यान सब्जी, रफात सुल्ताना को पीबीजी, सुब्रोना राय चौधरी को एग्रोनोमी, फोजिया होमा को स्टेटिक्स, किरण कुमारी को इंटोंमोलोजी, चंदा कुशवाहा को प्लांट पैथोलोजी, सरिता को प्लांट फिजियोलोजी एवं मीरा को एग्रो इकोनोमिक्स विभाग का विभागाध्यक्ष के रूप में एक दिन के लिए नामित किया गया.

कुलपति द्वारा प्रदत्त इस सम्मान से महिला विज्ञानियों के बीच उत्साह का आलम रहा. इसकी जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी डा राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि कुलपति महोदय ने महिलाओं के महत्व को समझाने के लिए लोगों को जागरूक कराना है। इस थीम का अर्थ महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज के निर्माण को बढ़ावा देना भी है, जहाँ महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकें. साथ ही सशक्त महसूस कर सकें के अलावा उन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का हक मिले।