Biharsharif/Avinash pandey: लोकसभा चुनाव की तैयारी में नालंदा पुलिस ने अभी से अपनी कमर कस ली है। हाल के दिनों में अपराधियों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई नालंदा पुलिस द्वारा की गई, इससे स्पष्ट कहा जा सकता है कि नालंदा में अपराधी हाशिये पर चले गए हैं। पुलिस की फुल प्रूफ तैयारी से अपराध जगत में खौफ का माहौल उत्पन्न हो गया है।
इसी कड़ी में रहुई थाने की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के रधुनाथापुर गांव निवासी राजकरण चौहान के घर पर अपराधियों का जुटान हो रहा है। सूचना के तत्काल बाद रहुई थानाध्यक्ष कुणाल शर्मा अपनी टीम के साथ उक्त गांव के आसपास घेराबंदी की। यह जानकारी सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को आता देख घर से एक व्यक्ति भागने लगा।
जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेङ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 12 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजकरण चौहान के रूप में की गई है अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि पकड़ाया अपराधी रहुई थाना कांड संख्या 254/ 11 का प्राथमिक अभियुक्त है।
वह फरार चल रहा था। एक दूसरी कार्रवाई में रहुई थाने की पुलिस ने 10 लीटर चुलाई शराब के साथ शेरपुर गांव के समीप से बौधी चौधरी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि विधि व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए नालंदा पुलिस के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस छापेमारी में रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन कुमार मिश्र, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार चौधरी के अलावे रहुई थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे। यहां बता दें कि नालंदा पुलिस ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सतियारगंज गांव में घटी हत्या की घटना के बाद आरोपी के घर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस एवं दो कंट्री मेड पिस्तौल बरामद किया था।