सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल का कराहडीह हाॅल्ट पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: सांसद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा गाड़ी संख्या- 03621 / 03622 राजगीर – बख्तियारपुर मेमू स्पेशल का कराहडीह हाॅल्ट पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर सांसद ने अपने संबोधन में दोनों हाॅल्टों (कड़ाहडीह हाल्ट एवं अम्बापैंदापुर) हाल्ट पर कुल तीन जोड़ी मेमू स्पेशल के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अश्विनी वैष्णव रेल, संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को धन्यवाद दिये।

विदित हो कि आज दिनांक 08.03.2024 से दानापुर मंडल के बख्तियारपुर – राजगीर रेलखंड के कड़ाहडीह हाल्ट पर (दो जोड़ी) एवं अम्बापैंदापुर हाल्ट पर (एक जोड़ी) पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हुआ। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा दानापुर मंडल के बख्तियारपुर- राजगीर रेलखंड के कड़ाहडीह हाल्ट एवं अम्बापेंदापुर हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव किया गया।

जिनका विवरण निम्नानुसार है –

गाड़ी सं. 03622 बख्तियारपुर- राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाल्ट पर 18.41 बजे पहुंचकर 18.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 03621 राजगीर- बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाल्ट पर 20.44 बजे पहुंचकर 20.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
गाड़ी सं. 03624 बख्तियारपुर- राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाल्ट पर 08.48 बजे पहुंचकर 08.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 03623 राजगीर- बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कड़ाहडीह हाल्ट पर 09.49 बजे पहुंचकर 09.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं. 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल अम्बापैंदापुर हाल्ट पर 12.00 बजे पहुंचकर 12.01 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी सं. 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल अम्बापैंदापुर हाल्ट पर 20.25 बजे पहुंचकर 20.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस अवसर पर मंडल के अधिकारी पर्यवेक्षक तथा आम जनमानस मौजूद रहे।