बक्सर/बीपी। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को निवर्तमान एसडीओ कुमार पंकज के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मान समारोह के बीच निवर्तमान एसडीओ को भावभींनीं विदाई दी गई।नवागत एसडीओ राकेश कुमार का स्वागत किया गया।
विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने किया। संचालन राज हाई स्कूल के शिक्षक अनुराग मिश्रा ने की।समारोह को डीसीएलआर शहजाद हुसैन, कार्यपालक दंडाधिकारी एजाजुल हक, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिषा राणा, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी विजय तिवारी,डुमरांव के बीडीओ संदीप पांडेय,
सीओ शमन कुमार, राजस्व पदाधिकारी अंकिता सिंह, ब्रहम्पुर बीडीओ, सिमरी बीडीओ, नावानगर बीडीओ,सीओ एवं समाज कल्याण पदाधिकारी के अलावा अधिवक्ता संघ की ओर से अधिवक्ता ओम प्रकाश वर्मा, सचिव पृथ्वीनाथ शर्मा एवं अधिवक्ता मो.ईजहार, प्रधान सहायक सह कर्मचारी संघ के नेता महेन्द्र प्रसाद एवं जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ की ओर से भुटेश्वर सिंह, बसंत राय,
लालसाहेब सिंह एवं हीरालाल राय आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने निवर्तमान एसडीओ के कार्यशैली का जमकर सराहना की और कहा कि कार्य की अच्छी परिणति के लिए निवर्तमान एसडीओ मातहतों संग अपने अनुभव को बराबर साझा किया करते थे। वक्ताओं ने कहा कि नतीजतन परिणाम सुखद मिलता रहा।
सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जन कल्याणकारी योजनाआंें के कार्य में प्रशासनिक स्तर पर सफलता ही नहीं मिली।अपितु डुमरांव अनुमंडल को सूबे में बेहतर स्थान प्राप्त हुआ।वक्ताओं ने कहा कि सरकार के स्तर पर लागू नहीं होने वाले कार्यो का भी निवर्तमान एसडीओ ने अपने कार्यकाल में आरंभ करने का काम किया है।
समारोह के अंत में भावविह्ल निवर्तमान एसडीओ ने कहा कि मानवीय दृष्टि से समाज के किसी को कभी जरूरत पड़ी तो वे दूरभाष पर मौजूद रहेगें।नवागत एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों की अपेक्षाआंें पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इसके पहले सम्मान सह विदाई समारोह में आगत अतिथियों द्वारा निवर्तमान एसडीओ व नवागत एसडीओ को फूलों का माला पहना एवं अंगबस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
समारोह समापन के बाद नवागत एसडीओ राकेश कुमार द्वारा निवर्तमान एसडीओ कुमार पंकज से पदभार ग्रहण किया। बता दें, डुमरंाव के निवर्तमान एसडीओ को मिले प्रोन्नति के बाद अपर समाहर्ता के पद पर गया में उनका पदस्थापन हो चुका है। कृषि विभाग पटना में विशेष कार्यपदाधिकारी के पद से राकेश कुमार का डुमरंाव में एसडीओ के पद पर स्थानांतरण हुआ है। उन्होनें आज शनिवार की अपराह् बेला में पदभार ग्रहण कर लिया।