दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ पटना में प्रतिवाद…नमाजी नागरिकों पर नहीं हिदुस्तान के संविधान पर लात मारा गया है : माले

बक्सर

बक्सर/ डुमरांव, विक्रांत : दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ भाकपा-माले के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत आज डुमराव में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने नफरत व पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ, नफरत की राजनीति नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला. यह मार्च नया थाना से शुरू होकर मेन रोड, शहीद पार्क होते हुए शहर के विभिन्न रोड से होते हुए नया थाना पहुंचा!

प्रतिवाद मार्च में माले डुमरांव प्रखण्ड सचिव सुकर राम, चौगाई प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव, ब्रह्मपुर के प्रखण्ड सचिव बिसर्जन राम,खेग्रामस के जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान खेग्रामस के जिला उपाध्यक्ष ललन राम, माले नेता संजय शर्मा , इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष महफूज आलम, युवा नेता शैलेन्द्र पासवान, उमेश यादव इत्यादि नेता शामिल रहे।

मार्च के बाद प्रतिवाद सभा आयोजित की गई . डुमराव प्रखण्ड सचिव सुकर राम ने कहा कि दिल्ली में नमाज पढ़ रहे युवकों पर जो पुलिसिया लात चली है, दरअसल वह बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान पर हमला है. 2024 चुनाव के ठीक पहले इस तरह का सांप्रदायिक माहौल बनाकर भाजपा वोटों का धु्रवीकरण करना चाह रही है।

देश की जनता इसका मुक्कमल जवाब देगी. चौगाई प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव कहा कि नमाजियों को लात से मारना भाजपा की नफरती राजनीति एवं उसके प्रचार-प्रसार का परिणाम है। संविधान में भाईचारे व धर्म की आजादी की बात कही गई है।

लेकिन आज उसी संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है. भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाल ही में कहा कि 400 पार का जो नारा है, वह इसलिए जरूरी है कि मोदी जी को संविधान बदलना है।