मेहसी / प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के साथ प्रगति के उद्देश्य से 85 हजार करोड़ से अधिक के परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन गुजरात से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर मेहसी स्टेशन पर कुल 04 परियोजनाओं एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल बापू धाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर को एक ही स्टेशन मेहसी से राष्ट्र को समर्पण किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्यामबाबु प्रसाद यादव के साथ यात्री परामर्श समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, मधुमक्खी पालक जीतन कुमार, राज कुमार गुप्ता, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार, यात्री परामर्श समिति मेंहसी, त्रिभुन प्रसाद पूर्व सरपंच, मोहन कुमार, अनिल कुमार, भगवान प्रसाद , संजय कुमार तथा मेहसी के अन्य जनता उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि हमारे सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से जिले के सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है। चकिया, मेहसी, पिपरा, जीवधारा स्टेशनों का आधुनिकीकरण के साथ ही मोतिहारी को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण एवं चकिया को अमृत भारत स्टेशन योजना से विकास शुभारंभ किया जाना शामिल है। मेहसी को अभी अभी पाँच ट्रेनों का सौग़ात मिला।
कार्यक्रम में स्वागत संबोधन नोडल अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह ने किया तथा ध्यानवाद सहायक मंडल इंजिनियर अखिलेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम के सफल अयोजन में मनोज कुमार मधूप मुख्य कल्याण निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एच के भक्त, सी से ई विद्युत आशुतोष झा, सिसेइ टेली राजीव कुमार, आनंद कुमार उपस्थित रहे।