Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा एकबार फिर फर्जी लोन बांटने वाले पकड़े गए हैं। दो की गिरफ्तारी हुई है। पास से 24 एंड्राइड मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, पांच एटीएम कार्ड,10 सिम कार्ड के अलावे ठगी के 62 हजार कैश बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी कतरीसराय थाना क्षेत्र के मिरचाईगंज से की गई।
दरअसल कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मिरचाईगंज गांव के राज गुप्ता के घर से गिरोह बनाकर फर्जी सिम एवं फर्जी खाता का उपयोग कर भोले भाले ग्राहकों को लोन दिलाने एवं लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह अपना काम कर रहे हैं।
सूचना के तत्काल बाद उक्त स्थान पर दी गई छापेमारी में शामिल दो ठग पकड़ा गया। जबकि पांच भागने में सफल रहे। यह जानकारी राजगीर एसडीपीओ ने दी। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के मिर्चायगंज गांव निवासी अंकित राज गुप्ता एवं अजय हंसराज गुप्ता शामिल हैं। इस छापेमारी में कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के अलावे कतरीसराय थाने के पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे।