डेस्क। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण का मतदान 01 जून को होगा। वही 4 जून को काउंटिंग होगी।
चरणवार चुनाव कार्यक्रम :
पहला चरण :
औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सुरक्षित)
अधिसूचना की तिथि : 20 मार्च
नामांकन की अंतिम तिथि : 28 मार्च
नामांकन की स्क्रूटनी : 30 मार्च
नाम वापसी की तिथि : दो अप्रैल
मतदान की तिथि : 19 अप्रैल
दूसरा चरण :
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका
अधिसूचना की तिथि : 28 मार्च
नामांकन की अंतिम तिथि : चार अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी : पांच अप्रैल
नाम वापसी की तिथि : आठ अप्रैल
मतदान की तिथि : 26 अप्रैल
तीसरा चरण :
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया
अधिसूचना की तिथि : 12 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि : 19 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी : 20 अप्रैल
नाम वापसी की तिथि : 22 अप्रैल
मतदान की तिथि : सात मई
चौथा चरण :
दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सुरक्षित), बेगुसराय व मुंगेर
अधिसूचना की तिथि : 18 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी : 26 अप्रैल
नाम वापसी की तिथि : 29 अप्रैल
मतदान की तिथि : 13 मई
पांचवां चरण :
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण व हाजीपुर (सुरक्षित)
अधिसूचना की तिथि : 26 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि : तीन मई
नामांकन की स्क्रूटनी : चार मई
नाम वापसी की तिथि : छह मई
मतदान की तिथि : 20 मई
छठा चरण :
वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सुरक्षित), सिवान व महाराजगंज
अधिसूचना की तिथि : 29 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि : छह मई
नामांकन की स्क्रूटनी : सात मई
नाम वापसी की तिथि : नौ मई
मतदान की तिथि : 25 मई
सातवां चरण :
नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट व जहानाबाद
अधिसूचना की तिथि : सात मई
नामांकन की अंतिम तिथि : 14 मई
नामांकन की स्क्रूटनी : 15 मई
नाम वापसी की तिथि : 17 मई
मतदान की तिथि : एक जून