— चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के संबंध में दी जानकारी
— एसपी ने कहा कॉन्फिडेंस बिल्डिंग तैयार करेगी नालंदा पुलिस
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को नालंदा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के संबंध में पत्रकारों को पूरी जानकारी दी। जिले में निषेद्याज्ञा लागू करते हुए प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट स्थित NIC बिल्डिंग में आयोजित पत्रकार सम्मलेन को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा। इसके लिए नामांकन 15 मई से शुरू हो जायेगी। नाम निर्देशन एवं संवीक्षा,15 मई को जबकि नाम वापसी के लिए 17 मई की तिथि निर्धारित है। वहीं मतदान एख जून को होगा।
मतगणना की तिथि 4 जून निश्चित है। चुनाव नियमों का पालन राजनीतिक दलो सहित कर्मियों को करना होगा। अवहेलना करने वालो को विरूद्ध कानून संबंध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के परिपेक्ष में विभिन्न प्रकार के सूचनाओं के आदान-प्रदान करने एवं प्राप्त शिकायतों सुझावों के त्वरित निष्पादन के लिए जिला संपर्क केंद्र वोटर हेल्पलाइन कार्यरत है। जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है।
कॉन्फिडेंस बिल्डिंग तैयार करेगी नालंदा पुलिस
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का दौरान नालंदा पुलिस कॉन्फिडेंस बिल्डिंग तैयार करेगी। इससे संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट एवं वाहन चेकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र के बुथों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।