नालंदा:जिला स्वीप आइकॉन डा. मानव ने लगायी चुनावी पाठशाला, दिलाया संकल्प

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले किशोर किशोरियों को भी टास्क दिया जा रहा है। उन्हें अपने परिजनों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव कर रहे हैं।

मंगलवार को शहर के सोगरा हाई स्कूल समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर उन्होंने चुनावी पाठशाला लगायी तथा बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया। इसके साथ- साथ उन्होंने लोक तंत्र को मज़बूती प्रदान करने में छात्र छात्राओं की भूमिका से भी अवगत कराया।

इस दौरान समाजसेवी सह आइकॉन डा. मानव ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है, इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए। आप लोग अपने अपने गांव, टोले मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े। पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया।