पुलिस मामले की जांच में जुटी, एक हिरासत में
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। शहर के अगरवा मोहल्ला के लाल टोला में दो लोगों के बीच भूमि पर ग्रिल लगाने व चारदिवारी निर्माण को लेकर हुई गोलीबारी में इकरा प्राइवेट स्कूल मटिया जिरात स्कूल में कार्यरत इंग्लिश के टीचर मधूरेन्दर रंजन कुमार वर्मा 35 वर्षीय और उनकी पत्नी सरिता वर्मा को गोली मार दी।
जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए, पति मधुरेंद्र रंजन कुमार वर्मा कि चिकित्सा सदर अस्पताल में की गई। वही पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए शहर के प्राइवेट रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के अगरवा लाल टोला मोहल्ला निवासी, गिरिजा शंकर उर्फ मुन्ना और मधुरेंद्र रंजन कुमार वर्मा के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सोमवार को मोहल्ले में पंचायती हुई थी।
पंचायती के दौरान पंचों ने, जमीन छोड़कर चछमारी और ग्रिल निर्माण कार्य करना है। परंतु दो आपने आपने जगहों पर कार्य सुरू कर दिया। एक ने ग्रिल निर्माण रोकने की कोशिश की तो दूसरे ने चारदीवारी की ईट उखाड़ने लगे जिसपर गिरजा शंकर उर्फ मुन्ना ने विवाद बढ़ा दिया।
जिसका विरोध मधुरेंद्र कुमार रंजन वर्मा और उनकी पत्नी ने की। जिस पर गिरजा शंकर उर्फ मुन्ना ने गोली चला दी । जिसमें पति और पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है।