पूर्णिया : अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए संतोष को मिला पूर्णिया तो दुलाल डटे रहे कटिहार,अधिकतर पुराने चेहरों पर लगा है दांव… आखिर किसकी होगी ताजपोशी… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पटना/पूर्णिया:- 24 मार्च(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने 16 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी नामों का ऐलान किया और दावा किया कि लोकसभा की सभी 40 की 40 सीटों पर NDA प्रत्याशियों की बंपर जीत होगी.

इनके नाम का ऐलान

वाल्मिकी नगर : सुनील कुमार

शिवहर : लवली आनंद

सीतामढ़ी :देवेश चंद्र ठाकुर

झंझारपुर :रामप्रीत मंडल

सुपौल :दिनेश्वर कामत

कटिहार :दुलाल चंद्र गोस्वामी

पूर्णिया :संतोष कुमार

मधेपुरा :दिनेश चंद्र यादव

गोपालगंज : डॉ. आलोक कुमार सुमन

सीवान : विजय लक्ष्मी देवी

भागलपुर :अजय कुमार मंडल

बांका : गिरिधारी यादव

मुंगेर :राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

नालंदा :कौशलेन्द्र कुमार

जहानाबाद :चंद्रेश्वर प्रसाद

किशनगंज :मुजाहिद आलम

इसमें जातीय गणना का खास ख्याल रखा गया है.इसमें 6 पिछड़ा,5 अति पिछड़ा,1 दलित, 1 मुस्लिम समुदाय,3 अपर कास्ट के प्रत्याशी शामिल है.बड़ी बात ये है कि इनमें दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.

इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ-साथ वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह,संजय झा,ललन सिंह,मंत्री बिजेन्द्र यादव, महेश्वर हजारी,अशोक चौधरी,लेसी सिंह, जमा खान भी मौजूद रहे.