पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव ने क्या कहा, पढ़ें पूरी खबर…………

पटना

रामेन्द्र सिंह। जेडीयू एमएलए बीमा भारती आरजेडी में शामिल हो गईं हैं. इसके बाद पूर्णिया सीट को लेकर घमासान मच गया है. इस सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव पहले से ही दावा कर रहे हैं. वहीं, इस राजनीतिक उलटफेर पर पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि मैं एक परिवार के विश्वास, आशीर्वाद और एक पार्टी की विचारधारा से जुड़ गया हूं.

ये सारी जिम्मेदारियां अब उस पार्टी के नेतृत्व की है. मैं कोसी में काम कर रहा हूं. पिछले 2 वर्षों से सीमांचल और 5 वर्षों से पूरे बिहार में काम कर रहा हूं. लालू यादव चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया. मैंने उनसे कहा कि मैं पूर्णिया नहीं छोड़ सकता. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव चाहते थे कि मैं आरजेडी में शामिल हो जाऊं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुझ पर दिखाया गया है. भरोसा मेरे लिए काफी था. मैं कांग्रेस में शामिल हो गया.

इस पर ट्वीट भी किया है कि ‘मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे’ इसलिए, नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा, मैं उसे निभाऊंगा. मेरे लिए विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है, पद नहीं अगर मुझे चुनाव लड़ना हुआ तो मैं पूर्णिया से चुनाव लड़ूंगा और कहीं से नहीं.

बता दें कि जेडीयू को झटका देते हुए विधायक बीमा भारती ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी और उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गईं, जिससे उन्हें लोकसभा टिकट मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि इससे उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिसने हाल में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव को पार्टी में शामिल किया है जो उसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.