चंपारण : बिना शिक्षा के समाज का उत्थान सम्भव नहीं है

मोतिहारी

-मैट्रिक के सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

संग्रामपुर / उमेश कुमार। बिना शिक्षा के किसी के घर,समाज व देश का कल्याण सम्भव नहीं हैं। जब तक शिक्षा को बढ़ावा देने में छात्र छात्राओं के अभिभावकों व शिक्षकों की भूमिका अहम नहीं होगी कुछ भी सम्भव नही हैं।उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय छात्र छात्रा सम्मान समारोह में श्री राम फाइनेंस के बिहार हेड सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा अंधेरे में उजाला फैलता हैं। जिसके अहम कड़ी छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक व शिक्षक भी हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि अभिभावक आपको पढ़ने भेजते हैं उस समय आप क्या करते हैं यही आपके आने वाले भविष्य को तय करता हैं।इसलिए मन लगा कर पढ़े और अपने माता पिता व समाज को अपने शिक्षा के माध्यम से विकसित करें।

इस दौरान उन्हीने टॉप थ्री में स्थान प्राप्त करने वाले संजेश आनंद,म0 शाहिल,गोल्डन कुमार,प्रवीण कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्रामीण इलाकों से आए सत्रह सफल छात्र छात्राओं को भी सम्मान दिया गया।कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष बसन्त सिंह, समाजिक कार्यकता भोला सिंह,बीजेपी नेता वकील कुमार चौधरी,रणजीत पासवान,वार्ड सदस्य सुरेश महतो,पिंटू सिंह,शिक्षक म0उम्मत रशूल,आकाश कुमार,जितेंद्र कुमार,नितेश कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्रा मौजूद थे।