बक्सर/बीपी। अनुमंडल के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदान की फीसदी बढ़ाए जाने को प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में बुधवार को डुमरांव प्रखंड के नुआंव गांव में एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल सेविकाएं मेरा वोट मेरा अधिकार, छोड़ छाड़ सारे काम चलो करे पहले मतदान।
हम अपना कर्तव्य निभाएंगें, सबसे मतदान कराएगें। सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारें लगा रही थी। रैली में लीलावती देवी, आशा कुमारी, विमला कुमारी, सीता कुमारी, सुनिता कुमारी, रंजू देवी, पूनम देवी के अलावा पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, फिरोजा बानो, रीता कुमारी, उषा कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक सुनिता कुमारी आदि शामिल थी।
मौंके पर नुआंव गांव की तंग गलियों में सेविकाओं, बीडीओ संदीप पांडेय व सीडीपीओ नीरूबाला संग एसडीओ राकेश कुमार ने भ्रमण कर मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे उन्हें मतदान के प्रति उत्प्रेरित किया और लोकतंत्र के महापर्व मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
महिलाओं के हाथों पर मेंहदीं बना जागरूकता को दिया बल’धूप व धूल का परवाह किए बगैर डुमरांव प्रखंड के नुआंव गांव में सड़क किनारे आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर व ग्रामीण महिलाओं की हाथों पर मेंहदीं रच कर लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदान के प्रति उन्हें उत्प्रेरित किया।
इस मौंके पर उत्सुकता वश गांव की सामान्य महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। भीड़ में मौजूद महिलाओं को सीडीपीओ, बीडीओ व एसडीओ मतदान करने के कर्तव्य का बोध कराना नहीं भूल सके।सामान्य महिलाओं व पुरूषों द्वारा खड़े किए गए सवालों के जबाब से उन्हें संतुष्ट करते दिखे।इस कदर नुआंव गांव में पूरे दिन उत्साह का आलम बना रहा।लोकतंत्र का महापर्व लोक सभा चुनाव में मतदान करने को चर्चा का विषय बना रहा।