विपिन कुमार। राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट गुरुवार जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारक की सूची जारी की थी। राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, देवेन्द्र यादव, उदय नारायण चौधरी, मनोज झा, कांति सिंह, श्याम रजक, भोला यादव, फैयाज अहमद, मो.फारूक, अनीता देवी, सुनील कुमार सिंह, भाई बीरेंद्र, इसराइल मंसुरी, कुमार सर्वजीत के नाम शामिल हैं।
वही अशोक कुमार सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, डॉ.तनवीर हसन, फैसल अली, समीर कुमार महासेठ, रणविजय साहू, कार्तिकेय कुमार, अनिल सहनी, राजेन्द्र राम, अख्तरूल इस्लाम शाहिन, रामवृक्ष सदा, राजवंशी महतो, डॉ.उर्मिला ठाकुर, नेहालुद्दीन, इजहार अहमद, समता देवी, कारी सोहैब, अबु दोजाना, शक्ति सिंह यादव, मुकेश तांती और सिपाही लाल महतो भी राजद के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं और कमर कस चुकी हैं। चुनाव में सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। ऐसे में जदयू ने अपनी लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है। इससे पहले जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा ने भी बिहार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक के नाम शामिल है। भाजपा के तरफ से राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय नेताओं को भी इस लिस्ट में दी गई है।