नालंदा: तेलमर  के नयाखंधा से एक राइफल,एक पिस्टल व 51 जिंदा कारतूस बरामद,छह गिरफ्तार 

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की अगुवाई वाली टीम अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त फार्म में है। अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी को अंजाम देने में जुटी है। नालंदा पुलिस का अपना खुफिया विंग वांछित तत्वों की खैर खबर का हिसाब किताब रख रहा है।

एक बार फिर पुलिस ने भारी मात्र में जिंदा कारतूस के साथ राइफल व देसी पिस्टल की बरामदगी करने में सफल रही है। इस बार तेलमर थाना क्षेत्र के नयाखंधा से हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि तेलमर थाने की पुलिस द्वारा 5 -6 अप्रैल की रात्रि थाना क्षेत्र के नयाखंधा तथा काजी चक गांव में छापेमारी कर एक रेगुलर राइफल  एक देसी पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इस मामले में अभी तक 6 अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। जिस अपराधकर्मी  राजाराम यादव के पास रेगुलर राइफल बरामद किया गया है, उनके पास शस्त्र रखने क कोई लाइसेंस नहीं मिला है। बरामद राइफल का वास्तविक स्वामी कौन है तथा यह राइफल गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास कैसे आया इसकी जांच की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने तेलमर थाना क्षेत्र के नयाखंधा गांव निवासी रामाश्रय यादव के पुत्र राजाराम यादव, तेलमर थाना के काजीचक गांव निवासी बृजनंदन यादव के पुत्र उपेंद्र यादव, मुस्तफापुर गांव निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार, काजीचक गांव निवासी बृजनंदन यादव के पुत्र संतोष कुमार विकास यादव के अलावे काजीचक गांव के स्वर्गीय मांझी यादव के पुत्र बृजनंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस छापेमारी में तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह, प्रशिक्षु सहाय का अवर निरीक्षक मुकेश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।