Biharsharif/Avinash pandey: आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} सुदर्शन कुमार ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले किशोर-किशोरियों को भी टास्क दिया जा रहा हैं, उन्हें अपने परिजनों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} सुदर्शन कुमार कर रहे हैं,
इस क्रम में शनिवार को शहर के रासबिहारी+2 उच्च विद्यालय (नालंदा) समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर उन्होंने चुनावी पाठशाला लगायी तथा बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया! इसके साथ-साथ उन्होंने लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने में छात्र-छात्राओं की भूमिका से भी अवगत कराया,
इस दौरान ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} सुदर्शन कुमार ने कहा कि एक-एक वोट की क़ीमत होती हैं इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए, आप लोग अपने अपने गाँव, टोले-मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक करे ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े, पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया,
प्रखंड विकास पदाधिकारी (सिलाव) डॉ. उदय कुमार ने छात्र-छात्राओं से १८ वर्ष पूरा होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की बात कही, उन्होंने कहा क़ि एक जागरुक मतदाता ही राष्ट्र का असली निर्माता होता है! इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (सिलाव) डॉ. उदय कुमार, ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} सुदर्शन कुमार, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका, संजय कुमार, छात्र-छात्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे!