चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने की अंतर्राज्यीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

बक्सर

विक्रांत। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल पुलिस की उत्तर प्रदेश के शिवपुर दियर में अंतर्राज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक का नेतृत्व बिहार पुलिस की तरफ से एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने किया जहां उत्तर प्रदेश और बिहार के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में कई निर्णय लिए गए।

बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहें। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अंतर्राज्यीय अपराधियों की सूची आदान प्रदान करने और बिहार में पूर्णतः लागू शराबबंदी के तहत शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने की योजना बनाई गई।

बैठक में उत्तर प्रदेश के फेफना, हल्दी, शिवपुर, नरही सहित दियारा थानों की पुलिस के साथ बिहार पुलिस के कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहें। इस दौरान एसडीपीओ मातहतो को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दियारा इलाके में असमाजिक और आपराधिक तत्वों के साथ ही शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

एसडीपीओ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर यह बैठक की गई थी। मतगणना समाप्त होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी कारवाई की जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को क्षेत्र के साथ ही अंतराज्यीय क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।