पूर्णिया : हम लोग वो दो साल को कैसे भुल सकते है सर…जब पूरा देश को अपने अपने घरों में बंद होना पड़ गया था…कोई पप्पू टप्पू यहां चले वाला नैय छैय…यहां इहो बार भी कमल खिल तैय…मेरा सांसद कैसा हो की आज की कड़ी में जानें बनमनखी की जनता की राय.. जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठक का विश्वसनीय परिवार

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-11 अप्रैल(राजेश कुमार झा)जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठक का एक बड़ा मजबूत और विश्वसनीय परिवार के पाठक को चुनाव की सही और सटीक जानकारी देते आ रहे है. इसी कड़ी में आज बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में जाकर,मेरा सांसद कैसा हो पर वोटरों की राय जानने की कोशिश की.बताते चलें की पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में बनमनखी विधानसभा एक सुरक्षित विधानसभा है.

जहां अतिपिछड़ा समुदायों के वोटरों की संख्या अधिक है.बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम सभी समुदायों के साथ बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि इस बार मेरा सांसद कैसा हो. बनमनखी के वोटरों ने साफ कर दिया की यहां इस बार भी कमल खिलेगा.कोई पप्पू टप्पू यहां नहीं चलने वाला है.इस बार भी हम लोग सिर्फ विकास को ही वोट करेंगे.

बनमनखी की जनता ने आगे बताते हुए कहे की हम लोग वो दो साल कैसे भुल सकते है. जब पूरे देश को अपने घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ गया था.तब हम लोगों को बचाने वाला एक ही महा मानव था नरेंद्र मोदी.अगर मोदी जी नहीं होते तो हम लोग भूखे मर जाते.उन्होंने आगे बोलते हुए कहे की हम लोग सब कुछ झेल सकते है.

गुंडागर्दी झेल सकते है,बिना बिजली के रह सकते है,विकास भी नहीं हो तब भी हम लोग रह सकते है.लेकिन मेरा बच्चा भूख से मेरे सामने दम तोड दे,ये कभी भी बर्दास्त नहीं कर सकते है.इसलित हम लोगों के लिए मोदी जी भगवान के अवतार है.जब तक हम और हमारा परिवार जिंदा रहेगा,मोदी जी का कर्जदार रहेगा.