पूर्णिया : 16 अप्रैल और 18 अप्रैल पूर्णिया रहेगा राममय…रामनवमी से ठीक एक दिन पहले 16 को प्रधानमंत्री मोदी और 18 को श्रीरामोत्सव… मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज रहेंगे…प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहली जनसभा…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-11 अप्रैल(राजेश कुमार झा)इस बार पूरा जिला दो दिनों तक रहेगा राममय.पूरा जिला 16 और 18 अप्रैल को जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहेगा. बताते चलें 16 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया रंगभूमि मैदान में आने की सूचना है.हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.लेकिन अगर ऐसा हुआ तो पूर्णिया दो दिनों तक राममय रहेगा.

बताते चलें की 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे है. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर इंटिलिजेंस और एसपीजी की टीम पूर्णिया पहुंच चुकी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई एलर्ट मूड में है.

बताते चलें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जदयू भाजपा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों से अपील करेंगे.बताते चलें प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की पूर्णिया में ये पहली चुनावी जनसभा होगी.भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए है.