चंपारण : अस्ताचलगामी छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्ध्य

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। चैती छठ की जिला में धूम रही।छठ व्रतियों ने अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया
बता दें कि मोतिहारी जिला में चैती छठ हर्सोल्लास के साथ मनाई जा रही है। जिला में चैती छठ की धूम मची है। चारों तरफ छठी माई की गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय मय हो गया है। अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने पूजा की ।

सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों के व्रत का समापन होगा। मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर, बालगंगा, मीना बाजार, मोतीझील, बलुआ चौक, सहित जिला के अन्य छठ घाटों पर सजावट कर छठी माई की मूर्ति स्थापित है जहां पूजा की जा रही है और अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन होगा और व्रतियों का उपवास समाप्त हो जाएगा।