नालंदा: रामनवमीं पर्व को लेकर डीएम एवं एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग

नालंदा

— मौकापरस्त ताकतों व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने का निर्देश

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: दिनांक 16 अप्रैल 2024 को जिला दंडाधिकारी -सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से टाउन हॉल में रामनवमींं पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिलेभर में ईद व चैती पर्व छठ एवं चिरागा मेला शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इसके लिए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दिनांक 17 एवं 18 अप्रैल 2024 को रामनवमीं पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष सतर्कता ,चौकसी एवं सावधानी बरतने की जरूरत है।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्ती, वाहन गश्ती भ्रमणशील रखें , किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे । नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। मौकापरस्त ताकतों, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कहा कि अवैध जुलूस को प्रतिबंधित करें। हुडदंगियों पर नजर रखें। बाइकर्स हुजुम को रोकें। ड्रॉप गेट ऑपरेशनल रखें। बाहरी बाइकर्स हुजुम पर नजर रखें। गलत अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें।सायरन बजाकर लगातार गश्ती करते रहें । विधि व्यवस्था संधारण के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण , सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाए। शहर भर में ट्रैफिक मैनेजमेंट दुरुस्त रखें , टू व्हीलर्स ,ट्रिपल राइडर्स के समूह को रोकें , असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें । सोशल मीडिया फेक न्यूज़ गलत अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें।

निर्देश देते हुए कहा कि स्टेटिक मूवमेंट,क्यूआरटी मूवमेंट, पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट को हर हाल में दुरुस्त रखें। सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। डायल 112 लगातार रमणशील रहेंगे प्रतिनिधित्व दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी हाई अलर्ट मूड में रहे एक टीम के रूप में कार्य करेंगे संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बर्तन बरतेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।