— दो रायफल,26 जिंदा कारतूस व छह लीटर शराब बरामद
— एक महिला सहित दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: रायफल से फायरिंग करते वायरल वीडियो फुटेज पर नालंदा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले एक महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 26 जिंदा कारतूस,दो रायफल व छह लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है। यह जानकारी एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने दी।
एसडीपीओ ने बताया कि 18 अप्रैल 2024 की दोपहर सोशल मीडिया के माध्यम से नूरसराय थाना के सरकारी मोबाइल पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक व्यक्ति रायफल लेकर फायरिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं। आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ- 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के अलावे कई पुलिस ऑफिसर्स शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष नूरसराय के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो से संबंधित अपराधकर्मी नूरसराय थाना क्षेत्र के अतरामचक गांव निवासी कन्हैया कुमार तथा उनके सहयोगी राकेश सिंह के घर में छापेमारी कर दो राइफल 26 जिंदा कारतूस तथा विदेशी शराब की बरामदगी की गई।
इस मामले में फिलहाल खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय भैरव सिंह के पुत्र अभिमन्यु सिंह एवं एक महिला की गिरफ्तारी हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिपित कई लोग फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त का नूरसराय थाना क्षेत्र के अतराम चक में रिश्तेदारी है। वह मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले हैं।