चंपारण : उतरी मधुबनी दलित बस्ती में लगी आग, एक दर्जन से अधिक घर जले

पूर्वी चंपारण

-तीन बाइक व दो बकरी जली

संग्रामपुर / उमेश कुमार। उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 13 के मधुबनी पासवान टोला में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से तेरह लोगों का घर जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं। पीड़ितों परिवारों में हरिशंकर यादव,हरि पासवान, राजेंद्र पासवान, राजू पासवान, बिक्रमा पासवान, रामायण पासवान, रविंद्र पासवान, लालबाबू पासवान, शिवनाथ पासवान,सुखल रावत ,रामशरण ठाकुर, नरेश ठाकुर व मुन्ना ठाकुर का नाम शामिल हैं ।

उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह के द्वारा सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के द्वारा दो बोरिंग व पंप सेट से पानी का व्यवस्था कर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। नहीं तो पूरा गांव अग्नि की भेंट चढ़ जाती । मधुबनी पासवान टोला के आग से उड़ी लुक उड़ कर लगभग 300 मीटर की दूरी पर जाकर रामशरण ठाकुर के घर पर गिर गया जिससे वहां भी तीन लोगों का घर जल कर रख हो गया।

आग से तीन बाइक,सात बेरी में रखे लगभग 80 क्विंटल धान सहित खधान्न,आभूषण ,बिछावन सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। घटना में सबसे अधिक क्षति हरिशंकर यादव की बताई जाती हैं जिसके लड़की की शादी के लिए फर्निचर बनवाने हेतु रखे गए सभी लकड़ी व कईं महत्वपूर्ण समान जलकर रख हो गया।

उतरी मधुबनी पंचायत मुखिया रवि सिंह वह उप प्रमुख संजय कुमार सिंह ने अग्नि पीड़ितों को आपदा के तहत जल्द प्रशासन से सहायता राशि देने की मांग की है घटना स्थल पर पहुचे सीओ अतुल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने पहुच जायजा लिया।सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया हैं।

वहीं संग्रामपुर मठिया गांव में शॉट सर्किट से लगी आग में दशरथ यादव,घोंघी यादव, झिंगन यादव, महेंद्र यादव व कारी यादव का बाइक व घेघी यादव का एक लाख पचास हजार नगदी जली हैं। प्रमुख सुनिता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार ने अंचल प्रशासन व एसडीएम से पीड़ित को तत्काल पॉलीथिन सीट व खध्यान उपलब्ध कराने की मांग की हैं।