पूर्णिया : पुरानी बातों को याद मत दिलाइए,हम लोग जब तक जिंदा रहेंगे तब तक उस काले दिन को नहीं भूल पाएंगे….एक ब्राह्मण परिवार में दो जवान बेटों की हत्या ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया था…जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठकों का विश्वसनीय परिवार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-24 अप्रैल(राजेश कुमार झा)पूरे देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में 10 हॉट सीटों में शुमार पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशियों के बीच घमासान शुरू हो चुका है.बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम ने लोकसभा क्षेत्र में वोटरों के बीच जाकर उनकी राय लेती रही और अपने पाठकों को हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू कराती रही.

बताते चलें की इसी क्रम में कई वोटरों ने 90 से लेकर 2000 तक के बीच के माहौल को याद ताजा करते हुए बोले की सर अब हमलोग और हमारे बच्चे उस समय और दिन को कभी भी याद नहीं करना चाहते है.जिससे हमलोग गुजरे है.यही बात आज हम लोग अपने बच्चों से को बता रहे है और समझा भी रहे है.वोटरों ने बताया की उस समय को याद करते ही रोंगटे खड़े हो जाते है.

लोगों का घर से निकलना और सही सलामत घर पहुंच जाना,ये बड़ी बात होती थी.घरवाले घर पहुंचने के बाद ईश्वर को धन्यवाद देते थे.एक ब्राह्मण परिवार के एक 80 साल के बुजुर्ग विद्याराज झा ने बताया की हम लोगों का पूरा खानदान जब तक जिंदा रहेगा.उस दिन को कभी नहीं भूल पाएगा.एक जमीनी विवाद में हमारे घर से दो जवान बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जिसने हम लोगों को पूरा झकझोर कर रख दिया था.बोलते बोलते उस बुजुर्ग के आंखों से आंसू बहने लगे.आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की उस वक्त कोई भी कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं थी.इसलिए मैं तो यही कहूंगा की आज हमलोग शांति से जी रहे है.आज कानून व्यवस्था का राज भी है.