सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा समय से अग्निशामक दल
संग्रामपुर / उमेश कुमार। संग्रामपुर प्रखंड के उतरी मधुबनी पंचायत स्थित वार्ड-15 में शुक्रवार को लगभग तीन बजे दिन करीब गैस सिलिंडर से लगी आग में लगभग सवा सौ के करीब घर जल कर राख हो गयी। पछुआ हवा के तेज होने के चलते आग की लपट इतनी तेज थी कि उक्त गांव से लगभग एक किमी की दूरी बसे सुखलैया टोले में भी कई घर जल गए।
आलम यह रहा कि नोनिया समाज की घनी आबादी वाला यह गांव पूरी तरह अग्नि की चपेट में आ गया और घर में रखा सभी समान अग्नि की भेंट चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की शुरुआत मदन महतो के घर से हुई और लोग समझ कुछ समझ पाते की पछुआ हवा के चलते पूरे गांव में आग की लपट फैल गयी और गैस सिलिंडर के विस्फोट की आवाज लगभग सभी घरों से आने लगी और आग गांव के साथ साथ बगल के बँसवारी को भी चपेट में ले लिया।
जिसके कारण आग एक से दूसरे बस्ती की ओर जाने लगी। फिलवक्त महिलाओं व बच्चों के रुदन करदन से पूरे गांव का माहौल काफी दुःखद दिख रहा हैं। इस अग्नि कांड में न तो किसी के कपड़े बचे न अनाज। स्थानीय मुखिया रवि कुमार अग्निपीड़ितों स्थिति पर चिंता ब्यक्त करते हुए अंचल प्रशासन से तत्काल पॉलीथिन सीट व खाने के लिए अनाज उपलब्ध कराने को कहा हैं।
वहीं एमएलसी महेश्वर सिंह ने इस अग्निकांड पीड़ितों की सहायता के लिए जिला पदाधिकारी से तत्काल खाने की ब्यवस्था करवाने के लिए बातचीत किया हैं जबकि पूर्व विधायक राजन तिवारी ने इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के प्रति दुःख ब्यक्त किया हैं। घटना की सूचना पर पहुचे सीओ अतुल कुमार सिंह घटनास्थल पर पुलिस के साथ कैप कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि अग्निकांड बहुत ही भीषण हैं राजस्वकर्मी को लगाया गया ताकि प्रत्येक परिवारों की सूची बनाया जा सके।