बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: सदर अस्पताल में गुरुवार को अचानक कूड़े की ढेर में आग लग गई। धुएं की लपटें जब कचरे की ढेर से उठने लगी तो अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। अगलगी की घटना सदर अस्पताल के एनिमल हाउस के समीप कूड़े की ढेर में लगी ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी व्यक्ति के द्वारा सिगरेट पीकर कूड़े की ढेर की तरफ फेंक दिया गया।
अगलगी की सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
आग लगने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और एसिटिलीन सिलेंडर और ऑक्सीजन सिलेंडर को लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सदर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा पानी वाले पाइप से भी प्रयास किया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को अगलगी की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि मेडिकल कचरे में बराबर आग लगा दी जाती है। जिसके कारण आसपास के लोग मेडिकल कचरे से निकलने वाले धुएं से काफी परेशान रहते हैं। कई बार सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है। बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।