नालंदा में चालीस लाख की वसूली को लेकर बुजुर्ग किसान के अपहरण का पुलिस ने किया पर्दाफाश

नालंदा

— मामले में छह अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृत बुजुर्ग को मक्कै के खेत से पुलिस ने किया बरामद

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: नालंदा में 40 लाख की वसूली को लेकर किए गए एक बुजुर्ग किसान के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने इस मामले में छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत बुजुर्ग किसान को एक मक्कै के खेत से शकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता बुजुर्ग किसान फिरौती की रखम वसूलने के बाद उसकी हत्या कर देने की नीयत से घटना को अंजाम दिए थे। यह पूरा मामला नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बङारा गांव से संबंध रखता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने दी पूरे मामले की जानकारी
एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 11 मई की मध्य रात्रि नूरसराय थानाध्यक्ष को बिहारशरीफ कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव से एक व्यक्ति का अपहरण कर उनसे फिरौती वसूलकर उनकी हत्या की नीयत से कहीं छुपा कर रखा गया है।

अपरहित व्यक्ति की पहचान नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी स्वर्गीय बाबूलाल रविदास के 70 वर्षीय पुत्र रामेश्वर रविदास के रूप में की गई है।पुलिस ने यह अपनी पूरी कार्रवाई महज आधे घंटे के अंदर पूरी कर दी। अपह्त की सकुशल बरामदगी के बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक नजर पूरे घटनाक्रम पर
पुलिस का हालिया अनुसंधान यह बताता है कि अपहरणकर्ताओं द्वारा सरकारी नौकरी के लिए धनबाद एवं कटिहार के दो व्यक्ति क्रमशः अभिषेक राज व सुबोध कुमार को 40 लाख नकद दिए थे। अपहरणकर्ताओं को विश्वास था कि दिए गए रकम से उन्हें सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाएगी।

हालांकि ऐसा हुआ नहीं। ना उन्हें नौकरी ही मिली और ना दिया गया रकम ही वापस हुआ। सभी अपहरणकर्ताओं को यह शक था कि रामेश्वर रविदास उन दोनों व्यक्तियों से मिला हुआ है। इस कारण से नौकरी के लिए दिए गए रुपए वापस करने के लिए उनका अपहरण किया गया । पूछताछ में अपहृत बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो उनकी हत्या कर दी जाती।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी दशरथ प्रसाद चौधरी के पुत्र पवन कुमार चौधरी
  2. नालंदा जिले के राहुल थाना क्षेत्र के तूफानगंज गांव निवासी गरीबन पासवान के पुत्र सूर्यमणि पासवान
  3. नूरसराय थाना क्षेत्र के बरार गांव निवासी स्वर्गीय ललन पासवान के पुत्र धर्मवीर कुमार
  4. राहुल थाना क्षेत्र के तूफानगंज गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र राहुल कुमार
    5.नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बङारा गांव निवासी स्वर्गीय रामफल पासवान के पुत्र मनीष कुमार
  5. हिलसा के कृष्णपुर गांव निवासी पप्पू पासवान के पुत्र पुष्कर कुमार