बीएयू ने मनाया 15 वां स्थापना दिवस…दो दिवसीय सम्मलेन हुआ संपन्न

बक्सर

डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय BAU अपनी स्थापना दिवस मना रहा है | इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सम्मलेन “कृषि खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जमीनी स्तर पर नवाचार और नवप्रवरतक” का आज समापन हो गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री ग्रामीण विकास श्री श्रवन कुमार ने हिस्सा लिया | समापन समारोह के शुरू होने से पूर्व माननीय मंत्री ने वृक्षारोपण किया एवं लैग्वेज लैब का उद्घाटन किया |

मंत्री ने नवाचारी किसानों द्वारा लगाये गये स्टाल का भ्रमण किया एवं कृषि और इससे सम्बंधित उद्दम के लिए किये गये कई तरह के नवाचारों का अवलोकन किया |समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ | इस समारोह में अन्य अतिथि के तौर पर गोपालपुर के माननीय विधायक श्री नरेंद्र कुमार नीरज, पीरपैंती के विधायक ललन कुमार, सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल, विधान पार्षद डॉ एन के यादव के अलावा अन्य गण्यमान अतिथियों ने हिस्सा लिया |

सभी माननीय अतिथियों अतिथियों को पुष्पगुच्छ और प्रतिक चिन्ह देकर माननीय कुलपति डॉ डी आर सिंह ने स्वागत किया | अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति ने विश्वविद्यालय के 15 वीं स्थापना दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और कर्मियों को बधाई दिया साथ ही विश्वविद्यालय के उत्थान में पूर्व के सभी कुलपतियों के योगदानों की सराहना की |

विशेष कर उन्होंने प्रथम कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी को याद किया और कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना और इस विशाल संरचना के पीछे कोई एक व्यक्ति प्रथम कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ही हैं | इसके साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय को अस्तित्व में लाने से लेकर इस ऊंचाई पर पहुचाने के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया |