-मोतियाबिंद से पीड़ित 10 हजार लोगो का हो चुका आपरेशन
-ग्लोबल ग्रांट के तहत अस्पताल को मिला उपकरण
बक्सर/बिफोर प्रिंट। सेवा भाव से नेत्र कल्याण में जुटा डुमरांव स्थित रोटरी जगदीश आई अस्पताल को ग्लोबल ग्रांट के तहत लाखों की राशि का उपकरण प्राप्त हुआ है। उपकरण मिलने से अस्पताल प्रबंधन सहित चिकित्सकों के बीच हर्ष व्याप्त है। इसी क्रम में अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह को रोटरी इंटरनेशनल के जिलापाल विपीन चचान ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब पूरे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
बाद में जिलापाल ने रोटरी जगदीश आई अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल के कार्यो की जमकर सराहना की। मौके पर अस्पताल के चेयरमैन प्रदीप कुमार जायसवाल ने आंगतुकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बक्सर जिले से अंधापन मिटाने को लेकर संकल्पित है। अस्पताल में अब तक 10 हजार आंख के रोगियों का निःशुल्क आपरेशन किया जा चुका है।
जोन चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने अस्पताल के शुभारंभ से अब तक किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला। समारोह को अन्य आंगतुकों में रोटरी क्लब के सहायक जिलापाल सौरभ तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज वर्मा, नव निर्वाचित अध्यक्ष डा.दिलशाद आलम, धर्मेन्द्र सिंह एवं शत्रुध्न प्रसाद गुप्ता ने संबोधित किया।
इसके पहले अस्पताल के प्रबंधक अजीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कर्मी जयशंकर प्रसाद, पूजा कुमारी उपाध्याय, काजल कुमारी द्वारा आंगतुकों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। अस्पताल में करीब 2 सौ स्कूली छात्र छात्राओं के आंखों का नए प्राप्त उपकरण से चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया।