Big News : बिहार की दो सीट पर होगा राज्यसभा इलेक्शन, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

पटना

बीपी डेस्क। बिहार में राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है. आरजेडी से मीसा भारती और बीजेपी से विवेक ठाकुर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इनकी राज्यसभा सीट पर बिहार में चुनाव होने हैं. वहीं, इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आज (7 अगस्त) इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया है. खाली हुई सीटों पर तीन सितंबर को चुनाव होंगे. 

चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा चुनाव को लेकर 14 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा. 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. स्क्रुटनी 22 अगस्त को होगा और 27 अगस्त तक नाम वापसी का समय दिया गया है. 3 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना होगा. इस दौरान पूरी चुनाव प्रक्रिया कर ली जाएगी.

बता दें कि मीसा भारती का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई 2028 और विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 को खत्म हो रहा था. अभी दोनों को कार्यकाल बचे हुए हैं, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों ने जीत दर्ज की है. मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं, वहीं विवेक ठाकुर नवादा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.