मोतिहारी /राजन द्विवेदी। समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में आज ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई ।इस बैठक में महिला एवं बाल विकास निगम के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्ययोजना अंतर्गत आगामी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला में सभी बोर्डो से दसवीं एवं बारहवीं टॉप करने वाले बालिकाओं को टैब दिया जाएगा और इस अवसर पर उनके माता पिता को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए सभी बालिका विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर भ्रूण हत्या को रोकने के लिए धावादल का गठन किया जाना है। तथा संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
- महादलित टोला में सशक्तिकरण को होगा जागरूकता कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि चार प्रखंडों के 20 पंचायतों के महादलित टोलों में किशोर किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह को रोकने के लिए पंचायत, प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर बाल विवाह,, दहेज प्रथा, पोक्सो एक्ट, पीएनडीटी सहित अन्य मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के लिए जिला और अनुमंडल स्तर पर धर्म गुरुओं की बैठक किया जाएगा ताकि वह बाल विवाह को रोकने में सहयोगी बन सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जीविका के साथ प्रखंड और पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति समुदाय में जागरूकता स्थापित की जा सके।
उन्होंने कहा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कस्तूरबा विद्यालय और बालिका विद्यालयों में बाल विवाह को रोकने के लिए कई कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने पिछले वर्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की रिपोर्टिंग प्रस्तुत की और कहा कि पिछले वर्ष सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एक बेहतर कार्यक्रम का संचालन किया गया था जिसे काफी कामयाबी मिली।
इस बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत का अभियान हम लोग चला रहे हैं। इसके साथ ही माहवारी स्वच्छता के लिए जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण का इजाद हो चुका है और हम लोग जल्द ही उसको 10 से 35 वर्ष आयु के किशोरी और महिलाओं को टीका लगाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि आपसी सहयोग से ही हम लोग इस अभियान को सफल संचालन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डे टू डे का कार्य योजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में हेल्थ कैंप लगाने की भी आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय अभिषेक, उड़ान परियोजना के जिला संबंध में हामिद राजा ने भी सफल अभियान के सफल संचालन के लिए अपनी बात रखी और धन्यवाद ज्ञापन C3 के आदित्य ने किया और कहा कि सी थ्री के द्वारा वर्ष 2023 में मोतिहारी प्रखंड के 100 किशोरियों को आत्मसुरक्षा की प्रशिक्षण दी गई थी।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अक्षय कुमार, डीएसपी यातायात अभिषेक कुमार, डी पी एम महिला एवं बाल विकास निगम विनय प्रताप सिंह, प्रबंधक स्वास्थ्य पोषण जीविका रमन कुमार,
जिला समन्वयक उड़ान परियोजना हामिद रज़ा, सीडीपीओ सदानंद दास , कुमारी राखी, अंजना कुमारी, श्वेता, पूनम, संगीता कुमारी, कुमारी रीना सिंह, जिला जेंडर विशेषज्ञ एजाजुल अंसारी, प्रयास संस्था से आरती कुमारी, उड़ान परियोजना से जितेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित हुए।