सदर डीएसपी संजय कुमार के आश्वासन पर हटाया गया जामा;
समस्तीपुर, कौशल। जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत रामपुर महेशपुर गांव के रहने वाले युवक अनुराग चौधरी कि गुरुवार की शाम ताजपुर – मोरबा सड़क के पुल किनारे शव मिलने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए। शव को लेकर लोग ताजपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर पहुंच गए और वहां सड़क को जाम कर दिया।
बताया गया है कि कुछ लोग सड़क जाम कर रहे लोगों के बीच से निकलकर टीवीएस एजेंसी के शोरूम में पहुंच गए जहां इन लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की गई। इसी भी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को देखते ही काफी भड़क गए और अबिलंब इन लोगों के द्वारा आरोपित किया जा रहे टीवीएस एजेंसी शोरूम के मालिक एवं मैनेजर को गिरफ्तार करने की मांग किया जाने लगा।
बताया गया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने जिला मुख्यालय को इसकी सूचना दी। मुख्यालय से तत्काल सदर डीएसपी संजय कुमार ताजपुर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लग गए। लेकिन प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग थी कि तत्काल शोरूम के मलिक और मैनेजर को अभिलंब गिरफ्तार किया जाए।
समझाने बुझाने पर भी जब प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो डीएसपी को सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करना पड़ा की मृतक के परिजनों द्वारा एफआईआर में जैसे ही सभी आरोपित को आरोपित बनाया जाएगा वैसे ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जएगा। दिए गए इस आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया।शव को आज सुबह शुक्रवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
इधर घटना के बारे में परिजनों का बताना है कि मृतक ताजपुर बाजार के टीवीएस के शोरूम में गाड़ी का इंश्योरेंस किया करता था। शोरूम के मैनेजर से उसका झंझट चल रहा था। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से वहां जाना बंद कर दिया था। बताया गया है कि कल दोपहर में टीवीएस एजेंसी का मालिक उसने अपने किसी स्टाफ के साथ घर से बुलाया। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन होने लगी। इसी बीच ताजपुर से मोरवा जाने वाली सड़क के पुल किनारे मृतक अनुराग चौधरी का शो पाया गया।
इस संबंध में डीएसपी संजय कुमार ओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामला दर्ज होते ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि शोरूम के पास ही मृतक का मोबाइल एवं बाइक बरामद किया गया है।