बक्सर/बिफोर प्रिंट। डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार द्वारा नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप को लेकर लोक शिकायत निवारण(लोशिनि) में शिकायत दर्ज कराई गई है। पूर्व पार्षद ने दर्ज शिकायत में कहा है कि नगर निकायों को विभागीय कार्य से सबंधित बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के ज्ञापांक 4322 दिनांक 24 अगस्त 2023 के आदेश में साफ है कि पक्कीकरण निश्चय की योजनाएं पर्व अथवा आकस्मिक आपदा के समय ही योजनाओं को तत्काल करवाना है।
विभागीय कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। लागत राशि 15 लाख से अधिक होने पर निविदा के माध्यम से ही कार्य कराया जाएगा। लेकिन नगर परिषद डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारी अपनी मनमानी करते हुए सरकारी आदेश व दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए लूट खसोट की नियत से 15 लाख राशि से अधिक की राशि का विभागीय कार्य लगभग सभी वार्डो में निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
पूर्व पार्षद ने कहा है कि उदाहरण के तौर पर काली मंदिर रोड के निर्माण कार्य में 15-15 लाख की राशि चार फाईलों पर वर्क आर्डर देकर निर्माण कार्य करवा दिया गया है।यानि एक ही रोड के निर्माण कार्य में विभागीय स्तर पर कुल करीब 60 लाख रूपए खर्च कर दी गई है। आगे नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने कहा है कि यह जांच एवं कारवाई का विषय है।
उन्होनें लोक शिकायत निवारण में दर्ज कराए गए शिकायत में कहा है कि नगर परिषद के सड़को एवं गलियों का निर्माण कार्य निविदा से कराए जाने से नगर परिषद को राजस्व का लाभ होता है। लेकिन नगर परिषद डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा राजस्व की क्षति किया जाता है। उधर लोशिनि कार्यालय द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के आलोक में नगर परिषद को नोटिश जारी किया गया है।