डुमरांव : भूमि विवाद की सुनवाई में भाग नहीं लेने पर पक्ष के खिलाफ होगी दफा 107 के तहत कारवाई…

बक्सर

-मातहतों संग एसडीएम व डीएसपी ने की बैठक…

-दोनों पक्षों के सुनने के बाद होगी भूमि विवाद का

बक्सर/बिफोर प्रिंट। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर एसडीएम व डीएसपी द्वारा संयुक्त तौर पर मातहतों संग एक बैठक महत्ती बैठक आहूत की गई।मौके पर अनुमंडल के अधिकारी द्वय द्वारा मातहतों से भूमि विवाद के लंबित मामलों की जानकारी ली गई।

एसडीएम राकेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को भूमि विवाद की त्वरित निष्पादन करने को लेकर दोनों पक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने वाले पक्ष को पहले नोटिश का तामिला कराने, नोटिश तामिला के बावजूद सुनवाई में गैर हाजिर होने वाले के पक्ष के घर पर पुलिस गश्ती वाहन भेजने को निर्देशित किया।

बावजूद सुनवाई में उपस्थित नहीं रहने वाले पक्षों के खिलाफ दफा 107 के तहत कारवाई के लिए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने की बातंें एसडीएम द्वारा थानाध्यक्षों के बीच कही गई। साथ ही एसडीएम राकेश कुमार द्वारा अंचलाधिकारियों सहित थानाध्यक्षों को दोनों पक्ष को सुनने के बाद भूमि विवाद का निपटारा करने को निर्देश दी गई।

इस मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी द्वारा मातहतों को भूमि विवाद के निपटारे में कोताही बरतने से पहरेज करने को निर्देश दी गई।डीएसपी अफाक अख्तर ने कहा कि भूमि विवाद की समस्या के सवाल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सदैव सजग रहना जरूरी है। भूमि विवाद की समस्या अपराध का जड़ है।उन्होनें कहा कि भूमि विवाद की समस्या के निष्पादन को त्वरित कारवाई करना जरूरी है।

बैठक में डुमरांव अंचलाधिकारी शमन प्रकाश, डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत, कोरान सराय थानाध्यक्ष संजय कुमार, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सिमरी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष, ब्रहम्पुर थानाध्यक्ष सहित अनुमंडल के विभिन्न अंचल के अंचलाधिकारी एवं थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।