चंपारण : छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 सूत्रीय संकल्प और पौधरोपण किया

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर अवस्थित उच्च मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने “बिहार पृथ्वी दिवस” बहुत ही शानदार तरीके से मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार के संयोजन में बच्चों ने अपने-अपने घर से विभिन्न तरह के पेड़-पौधा लेकर आए जिसमें तुलसी ,गेंदा , चमेली , कदम्ब ,कनैल, एलोवेरा आदि शामिल रहा।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद ने अन्य शिक्षकों और छात्रों के साथ मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। स्कूल कैंपस को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। वही कुमकुम झा ने सभी बच्चों और शिक्षकों को 11 सूत्रीय शपथ ग्रहण करवाई और पर्यावरण को बचाने हेतु संकल्प लिया।

सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम जैसे नारों से बच्चों ने जोश भर दिया।कार्यक्रम में स्कूल के बिरेंद्र प्रसाद यादव , सारिका सिंह, शशि प्रभा जैसवाल, कुमारी शिल्पा, रूपम वर्मा, गौरव सिंह, आर के कुशवाहा, निर्मला चौधरी, राधा देवी, श्री कांत राम, सौरव कुमार ,पंकज कुमार, संजय कुमार आदि शामिल रहे वही इको क्लब, यूथ क्लब ,बाल संसद और मीना मंच के छात्र शामिल रहे।